VVIP Chopper Case: CBI की Supplementary Chargesheet, Christian Michel समेत 15 आरोपी | वनइंडिया हिंदी

2020-09-19 203

The CBI has filed a supplementary chargesheet in the AgustaWestland case that names 15 individuals including middleman Christian Michel - a British national extradited to India from Dubai in December 2018 and currently lodged in Delhi's Tihar Jail.

VVIP अगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीद घोटाले के मामले में सीबीआई ने सप्लिमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है लेकिन इसमें CAG शशिकांत शर्मा का नाम नहीं है. इसी महीने सीबीआई ने पूर्व सीएजी और पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा पर केस दर्ज करने की इजाजत मांगी थी लेकिन रक्षा मंत्रालय ने अभी तक इसकी इजाजत नहीं दी है. जांच एजेंसी द्वारा फाइल की गई सप्लिमेंट्री चार्जशीट में 3600 करोड़ रुपये के सौदे के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

#AugustaWestlandCase #VVIPChopperCase #OneindiaHindi

Videos similaires